चहरे के निखार को बढ़ाने के लिए ये 5 वस्तुओं का उपयोग अवश्य करे। 

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं अपनी चहरे की निखार की ओर ध्यान नहीं दे पाती है। धीरे - धीरे उनके चहरे का निखार कम होने लगता है ।लेकिन हम आपको ऐसी वस्तुएं बताएंगे जिनका उपयोग करके कुछ ही दिनों में आपके चहरे का निखार अवश्य ही वापस आ जाएगा। यह वस्तुएं आपको आसानी से घर में ही मिल जाएगी कहीं भी भाग दौड़ करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

मुल्तानी मिट्टी-  यह चहरे के निखार को बढ़ाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। इसका उपयोग करने से चेहरा oily नहीं रहता है। कुछ लोगों की स्किन बहुत ही oily होती है सबसे ज्यादा गर्मियों में हो जाती है। यदि मुल्तानी मिट्टी का उपयोग रोजाना नियम से करेंगी तो चहरे का oily ness अवश्य ही चली जाएगी। मुल्तानी मिट्टी में मैग्नीशियम क्लोराईड पाया जाता है जो स्किन पर आने वाली प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाता है। जिनकी स्किन oily ho वह मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर अवश्य ही उपयोग करे। और यह चहरे पर आने वाले कील ,मुहांसों को भी दूर करती है। तो जिनकी स्किन oily या कील,मुहांसे हो वह इसका पेस्ट बनाकर अवश्य ही उपयोग करे।


हल्दी - मार्केट  में बहुत से beauty products आ रहे है लेकिन जब घर पर बैठे - बैठे ही बिना किसी मेहनत के अपने स्किन को निखार सकते है। हल्दी तोआतो सभी के घरों में आसानी से मिल ही जाती है । यदि आप नहीं चाहती  कि बढ़ती उम्र आप पर झलके तो थोड़ी सी हल्दी में गन्ने का रस और थोड़ा सा दही मिलाकर लगाने  से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स कम हो जाते है और तो और झुर्रियां भी कम होने लगती है। हल्दी में  थोड़ा सा दूध मिलाकर धीरे - धीरे चहरे पर लगाए। और थोड़ी देर उसको सूखने के लिए छोड़ दे और पानी से धुल ले चहरे पर निखार दिखने लगेगा। 
ऐलोवेरा - आज कल बहुत ही हैवी - हैवी मेकअप होते जिन्हें जल्दी ही छुटाना आसान नहीं होता। यदि हम मेकअप छुटाने के लिए एलोवेरा का उपयोग करे तो शीघ्र ही मेकअप छुट जाता है। इस से आपकी स्किन को किसी भी तरह का कोई नुक्सान भी नहीं होता है । ऐलोवेरा में एंटी एजिंग गुड और एंटीऑक्सीडेंट गुड पाए जाते है को चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है। यदि ऐलोवेरा जेल रोज लगाया जाए तो आपका चेहरा और भी निखर आयेगा और साथ में बहुत ही सॉफ्ट भी हो जाएगा। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और अमीनो एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते है।


नींबू - कहा जाता है नींबू गुड़ों की खान है। इसका प्रयोग केवल खाने में ही नहीं किया जाता बल्कि इसके प्रयोग हम अपने चहरे को निखार सकते है। चहरे पर नींबू का इस्तेमाल करने से oily skin से  छुटकारा मिल जाता है। और यह त्वचा पर निखार लाने में मदद करता है। इसको लगाने से कोई भी त्वचा पर गलत प्रभाव नहीं पड़ता है। चहरे की झुर्रियां, झाईया भी चली जाती है।
दही -  दही ऐसी चीज है जो सुंदरता को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छा होता है।  यदि आप नियमित रूप से दही का सेवन करते है तो उस से आपके beauty harmons बढ़ते है। वैसे ही स्किन पर इस्तेमाल करते है तो ग्लोइंग ब्राइटीनिग भी होती है। दही का उपयोग आप स्किन को गोरा बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता हैं । दही में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन - डी के आलावा कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स का बेहतरीन स्त्रोत है। दही में लैक्टिक एसिड & प्राकृतिक प्रोबायोटिक से भरपूर दही हमारी सेहत के साथ - साथ स्किन और बालों दोनों को ही healthy बनाए रखने में मदद करता है।

हम आपसे आशा है कि आपको पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हो गई होगी इस पोस्ट में यदि आपको और जानकारी या हमें सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट अवश्य करें  ।