समय बर्बाद करने वाली 6आदते ?waist time
आप सभी जानते है कि हम लोगो के जीवन में समय का कितना महत्व है। यदि हम समय का सदुपयोग करते है तो बहुत ही उच्चस्तर पर सदैव ही पहुंचते है। जितने भी व्यक्ति सफल हुए है उन सभी ने अपने समय का सदुपयोग ही किया है। जितने भी लोग आज कामयाबी के उच्च स्तर को प्राप्त हुए है वह सभी अपने कर्म ,मेहनत और समय के सदुपयोग से ही इस मुकाम पर है। लेकिन जो व्यक्ति समय को बर्बाद करते है समय का मोल नहीं समझ पाते है वह आगे चलकर पछताते है और अपने समस्त जीवन को बर्बाद कर लेते है। क्यों की यदि आपका समय बर्बाद हुआ तो जानिए आपका समस्त जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए अपने समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को बर्बाद होने से बचाए।
आज हम आपको जीवन को बर्बाद करने की छह आदतों को आपके सामने बताएंगे जिस से आपको पता चले कि सभी को ना करने से हम अपने को समय का सदुपयोग करके अपने जीवन को बर्बाद होने से बचा सकते है।
समय बर्बाद करने वाली 6 आदतें कौन कौन सी है ?
गेम - आज का युग तकनीकी युग है सबसे ज्यादा तो चाहे छोटे हो या बड़े सभी को games खेलना पसंद है चाहे वो आउटडोर हो या इनडोर या वो ऑनलाइन मोबाइल games ही क्यों ना हो। मोबाइल मेे बहुत से ऐसे games है जो आपका समय बर्बाद करते है जैसे - P UBG , ludo, rummy, etc बहुत से ऐसे गेम है जिन्हे लोग खेल कर अपना समय बर्बाद करते है जिस से उनका समय बर्बाद करते है और जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है ।
खाली बैठ कर सोचते रहना - बहुत से लोग ऐसे होते है जो सोचते तो बहुत कुछ है कि ये करेंगे वो करेंगे लेकिन बस सोचते ही रह जाते है कुछ कर नहीं पाते और अपना समय बर्बाद करते रह जाते है। वह सिर्फ मन मेे ही विचार करते रहते है की अभी समय नहीं आया लेकिन वह नहीं जानते की जिस समय वह सोच रहे होते है वह सोचने का नहीं कुछ करने का है। तो दोस्तो जादा समय सोचने मेे ना लगाए उस सोच को साकार करे और अपने कर्म मेे लाए।
घूमने में समय व्यतीत करना - बहुत से ऐसे लोग होते है जो इधेर उधर घूमते ही रहते है वह यह नहीं समझ पाते जिस टाइम वह घूम रहे है वह समय कितना अनमोल है। उसको बर्बाद ना करके कुछ करने का है। घूम - घूम कर सिर्फ अपना समय बर्बाद ना करे। उसका की बुराई क सदुपयोग करके अपने जीवन को सफल बनाने में लगाए।
दूसरों की बुराई करना - देखिए दोस्तो आप सभी जानते है कि आज कल लोगो को एक दूसरे की बुराई करने मेे बड़ा ही आनंद आता है भले ही चाहे वह खुद जैसे भी हो लेकिन वह कभी भी खुद के अंदर झांक कर यह नहीं देखते की सबसे ज्यादा बुरे तो वह खुद ही है। एक दोहा है बुराई को लेकर जो हम आपको सुनाना चाहते है।
बुरा जो देखन में चला ,बुरा ना मिल्या कोय
जो तन खोजा अपनों, मुझसे बुरा ना कोए।
तो दूसरों कि बुराई करने से बेहतर है हम खुद की बुराई को देखे और उन बूराईयो को दूर करने का प्रयास करे।
अतीत को याद करना - ऐसे बहुत से लोग होते है जिनके साथ कुछ अच्छा होता है और बहुत बुरा भी होता है और वे उन्ही बीती पुरानी बातो को याद करके अपना समय व्यतीत करते है। दोस्तो जो हो गया अब उस पल को याद करने से वह वापस तो आयेगा नहीं और जो हो चुका उस ना ही हम बदल सकते है । इस से बेहतर यही है की हम अपने अतीत को भुलाकर अपने अाज को देखना चाहिए जिससे उनका आने वाला भविष्य संभल सके।
नई तकनीकों का उपयोग सही से ना करना - आज का युग तकनीकी युग है सभी काम तकनीकी तरह से होते है । समय को बर्बाद ना करने के लिए बहुत सी मशीनों का निर्माण किया गया है जिस से समय की बचत हो सके और काम जल्दी हो सके । जैसे - कंप्यूटर , मोबाइल्स फोन , वीडियो गेम्स etc तो बात यह है कि इन सभी मशीनों का प्रयोग कुछ लोग तो bhut ही अच्छे ढंग से करते है और कुछ लोग ऐसे भी है जो इनका प्रयोग बस समय व्यतीत करने में ही लगा देते है जैसे फोन मेे वीडियो देखना , movie देखना , और कंप्यूटर में भी यही करते है दोस्तो हम आपको बताना चाहते है कि यह चीज़े बच्चो के लिए तो और भी अनुपयुक्त है । बच्चो को जितना ही दूर रखे उतना जादा ही अच्छा होगा।
0 Comments