अयिए जाने इस बार का 15 अगस्त क्यों है खास ? और क्यों मनाया जाता है। 2020
इस बार 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) हमारा देश 74वां 15 अगस्त मनाएगा। स्वतंत्रता दिवस के दिन को हम देश की आजाद होने की खुशी में मनाते है। यह लहराता हुआ तिरंगा भारत देश की आजादी का प्रतीक है। इस तिरंगे को देखकर सभी भारतीयों में देश प्रेम के प्रति एक अलग ही भावना देखने को मिलती है।
भारत देश की आजादी का इतिहास -
हमारा भारत देश पहले ब्रिटिश सरकार की गुलामी करता था। लेकिन महात्मा गांधी जी को ब्रिटिश सरकार की गुलामी करना नहीं पसंद था। उन्होंने भारत देश को ब्रिटिश सरकार की गुलामी से मुक्त कराने का निर्णय लिया। और उन्होंने अन्ततः अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर हमारे भारत देश को 15अगस्त 1947 को आजाद कराया। और देश आजाद कराने में भगत सिंह , चन्द्र शेखर आजाद, मंगल पांडे, के साथ अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का पूर्ण रूप से सहयोग किया है। इन्होंने भारत देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर दिए। 15 अगस्त के दिन सभी भारत वासी देश की आजाद होने की खुशी में जश्न मनाते है और उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते है।
15 अगस्त के दिन भारत देश में क्या - क्या होता है ?
15 अगस्त के दिन हमारे भारत देश में हर वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराते है ।
इस दिन झंडा फहराने के साथ - साथ लाल किले पर परेड अथवा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
इस दिन स्कूलों में भी बच्चे, अध्यापक, प्रधानाचर्य सभी मिलकर झंडारोहण करते है और अन्य नृत्य कलाओ का आयोजन करते है अथवा बच्चो में मिठाई बंटवाते है।सभी देशभक्ति के नारे लगाते है।
स्वतंत्रता दिवस कई स्तरो पर मनाया जाता है - अन्तरराष्ट्रिय स्तर , राष्ट्रीय स्तर, राज्य/ स्थानीय स्तर ।
अयिये जानते है इस बार 15 अगस्त को क्या -क्या तैयारी चल रही है - आप सभी जानते होंगे हम सभी किस महामारी से जूझ रहे है। जी हां हम corona virus की ही बात कर रहे है। इस बार सभी सोच रहे है कि 15 अगस्त को corona के चलते कैसे क्या होगा? चिंता मत कीजिए हम बताते है इस बार सरकार ने क्या - क्या तैयारी चल रही है। इस बार हमारे देश के प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जी दिल्ली के लाल किले पर झंडा रोहन करेंगे और speech देंगे।
Corona virus के चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यो के लिए एडवाइजरी जारी की है।
15 अगस्त के कार्यक्रम की एडवाइजरी केंद्र सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों , राज्य सरकारों , राज्यपालों को भेज दी गई है।
- एडवाइजरी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमों से बचे हो सके तो घरों पर ही रहे और स्वच्छता का ध्यान रखे।
- इसदिवस को मानने के लिए न्यू technology का प्रयोग करे।ए
- एडवाइजरीमें कहा गया है कि मास्क, सैनिटाइजर, फेस कवर जैसे उपायों का अवश्य ही पालन करना होगा।
- सरकार ने को नियम पहले से निर्धारित किए थे उन नियमों का सभी को पालन करना होगा।
- इस बार 15 अगस्त को बच्चो के शोर की गूंज नहीं गूंजेगी।
- लालकिले पर इस बार बिल्कुल भीड़ नहीं होगी और covid 19 के सभी प्रोटोकॉल्स को पालन करना होगा।
- लाल किले को इस बार 1 अगस्त से आम जनता के लिए बन्द कर दिया जाएगा।
- सभी आने वाले महमानो को सूची तैयार की जा रही है।
- सबसे बड़ी जानकारी यह है कि 15 अगस्त को corona virus की वैक्सीन लांच की जाएगी ।दिल्ली पुलिस के अलावा कई एजेंसीज 15 अगस्त की तैयारी में लगी है।
- हमे आशा है कि आपको इस ब्लॉग में 15 अगस्त की सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि कोई प्रश्न है तो हम कॉमेंट करके अवश्य पूछे।
0 Comments